लाहौर : पाकिस्तान में दंत चिकित्सा की एक हिंदू छात्रा की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. उसके शव और कपड़ों पर एक संदिग्ध पुरुष का डीएनए नमूना मिला है.
गौरतलब है कि इससे पहले कॉलेज प्रशासन ने इस मौत को आत्महत्या करार दिया था. मृत लड़की का नाम नम्रता चंद है.
बता दें, नम्रता चंद बीबी सिंध प्रांत के लरकाना में आसिफा डेंटल कॉलेज में अंतिम वर्ष की छात्रा और सामाजिक कार्यकर्ता थी. छात्रा के दोस्तों ने 16 सितंबर को उसे मृत पाया था, साथ ही उसके गले में फंदा लगा था.