दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान में हिंदू छात्रा के शव पर मिला एक पुरुष का DNA - पाकिस्तान में छात्रा की मौत

पाकिस्तान के गोटली जिले में सितंबर में दंगा भड़का था. इसी जिले से संबंध रखने वाली महिला को 16 सितंबर को उसके दोस्तों ने मृत पाया था. लेकिन अब छात्रा की मौत में नया मोड़ सामने आया है. दरअसल, जांचकर्ताओं को उसके शव से संदिग्ध पुरुष का डीएनए मिला है. पढ़ें विस्तार से...

पाकिस्तान में हिंदू छात्रा के शव पर एक पुरुष का डीएनए

By

Published : Oct 30, 2019, 8:14 AM IST

Updated : Oct 30, 2019, 11:08 AM IST

लाहौर : पाकिस्तान में दंत चिकित्सा की एक हिंदू छात्रा की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. उसके शव और कपड़ों पर एक संदिग्ध पुरुष का डीएनए नमूना मिला है.

गौरतलब है कि इससे पहले कॉलेज प्रशासन ने इस मौत को आत्महत्या करार दिया था. मृत लड़की का नाम नम्रता चंद है.

बता दें, नम्रता चंद बीबी सिंध प्रांत के लरकाना में आसिफा डेंटल कॉलेज में अंतिम वर्ष की छात्रा और सामाजिक कार्यकर्ता थी. छात्रा के दोस्तों ने 16 सितंबर को उसे मृत पाया था, साथ ही उसके गले में फंदा लगा था.

छात्रा का ताल्लुक गोटकी जिले से है जहां सितंबर में दंगा भड़का था.

यह भी पढ़ेंः PAK में हिन्दू लड़की का अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप

दरअसल, अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के एक स्कूल प्रधानाध्यापक पर ईशनिंदा का आरोप लगा था, जिसके बाद दंगा भड़का था.

पुलिस ने इस मामले में पीड़ित छात्रा के दो सहपाठियों मेहरान अबरो और अली शान मेमन को हिरासत में लिया है. पुलिस का दावा है कि अबरो ने यह स्वीकार किया है कि वे दोनों संबंधों में थे.

Last Updated : Oct 30, 2019, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details