कोलंबो : मालदीव पुलिस ने रविवार को कहा कि उन्होंने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसे विस्फोट के उस मामले में संदिग्ध माना जा रहा है जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री घायल हो गए. पुलिस ने इस विस्फोट के लिए मुस्लिम चरमपंथियों को जिम्मेदार ठहराया.
पुलिस के पास पूर्व प्रधानमंत्री मोहम्मद नशीद को निशाना बनाकर बृहस्पतिवार को किए विस्फोट के मामले में चार में से तीन संदिग्ध हिरासत में हैं. नशीद एक अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनकी कई सर्जरियां की गई.
पुलिस ने संदिग्ध या उसकी पृष्ठभूमि की जानकारी नहीं दी है लेकिन पुष्टि की कि उनका मानना है कि यह वही व्यक्ति है जिसकी तस्वीरें शनिवार को पहचान के लिये अधिकारियों द्वारा जारी की गई थी. बाकी के संदिग्ध अब भी फरार हैं.
अधिकारियों ने इस हमले के लिए इस्लामिक चरमपंथियों को जिम्मेदार ठहराया.