कुआलालंपुर : सत्ता में आने के बाद एक महीने के अंदर मलेशिया के नए प्रधानमंत्री ने कई सुधारों के एवज में अपनी कमजोर सरकार को स्थिर करने के लिए विपक्ष का समर्थन हासिल किया. इस बीच आज से मलेशिया संसद का सत्र शुरू हो गया है.
प्रधानमंत्री इस्माईल साबरी याकूब अनवर इब्राहीम के नेतृत्व वाले मुख्य विपक्षी गुट के साथ एक अभूतपूर्व सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे, जो दो साल में होने वाले आम चुनावों से पहले उनके शासन को कमजोर करने के किसी भी प्रयास पर रोक लगाएगा. समझौते के तहत इस्माईल को अनवर के गुट के 88 सांसदों का समर्थन मिलेगा, जो 222 सदस्यीय सदन में उनका समर्थन कर रहे 114 सांसद के अतिरिक्त है.
इसे भी पढ़ें-थाईलैंड के बैंकाक में नाईट क्लब में लगी आग, नशा क्लब जलकर खाक