कुआलालंपुर : मलेशिया के सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह संसद के निचले सदन के सदस्यों का इंटरव्यू ले रहे हैं, ताकि किसी को देश का प्रधानमंत्री न्युक्त किया जा सके.
222 सीटों वाले निचले सदन के सांसदों का सुल्तान अब्दुल्ला द्वारा साक्षात्कार किया जा रहा है, यह साक्षत्कार उस समय तक चलेगा जब तक देश के लिए अगला प्रधानमंत्री न चुन लिया जाए. इस बात की जानकारी नैशनल पैलेस नियंत्रक अहमद फादिल शम्सुद्दीन ने दी मीडिया को दी.
यह साक्षत्कार सोमवार को 94 वर्षीय महाथिर मोहम्मद द्वारा सोमवार को इस्तीफा सौंपने के एक दिन बाद हो रहे है.
बता दें कि 94 वर्षीय महाथिर मोहम्मद ने सोमवार को अपना इस्तीफा मलेशिया के राजा के सुल्तान को सौंप दिया था, जिसे राजा ने इस शर्त पर स्वीकार किया कि वह नई सरकार बनने तक अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत रहेंगे.