कुआलालंपुर : मलेशिया की सरकार (government of malaysia) ने सभी सिविल सेवकों को निर्देश जारी किया है कि वे देश के प्रधानमंत्री (Prime minister) के नाम की कानूनी वर्तनी का उपयोग करें. सरकार ने अदालत के एक आदेश के बाद यह निर्देश जारी किया है.
प्रधानमंत्री ने एक आदेश पर अपने प्रचलित नाम से हस्ताक्षर किए थे और अदालत ने उस आदेश को रद्द कर दिया था.प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन के कार्यालय ने जून की शुरुआत में एक परिपत्र में सभी सिविल सेवकों को विभिन्न औपचारिक दस्तावेजों में उनके असली नाम- महियाद्दीन यासीन का उपयोग करने को कहा था.
पढ़ें -फिलिस्तीनी घरों की रात के समय निगरानी बंद करेगा इजराइल