कुआलालंपुर :मलेशिया के प्रधानमंत्री मुहीद्दीन यासिन का बहुमत के लिए समर्थन जुटा पाने में नाकाम रहने के बाद इस्तीफा देना लगभग तय है. समर्थन की उनकी अपील को विपक्ष द्वारा ठुकराने के कारण सरकार बचाने का उनका आखिरी प्रयास भी विफल रहा है.
प्रधानमंत्री के विभाग में मंत्री मोहम्मद रदजुआन मोहम्मद यूसुफ ने स्थानीय मीडिया को बताया कि मुहीद्दीन सोमवार को शाह को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. पोर्टल ने रदजुआन के हवाले से कहा, कल कैबिनेट की विशेष बैठक होगी. इसके बाद वह शाही महल जाकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज हुई बैठक में अपनी बरसातु पार्टी के सदस्यों को सूचित किया कि वह शासन बनाए रखने के सभी प्रयासों में नाकाम रहे हैं और अब पद से इस्तीफा देना ही आखिरी विकल्प है.रदजुआन ने हालांकि तत्काल इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की, वहीं मुहीद्दीन के कार्यालय ने भी चुप्पी साध रखी है.