कुआलालंपुर : मलेशिया के नये प्रधानमंत्री की नियुक्ति को लेकर राष्ट्रीय महल में शाही बैठक हुई. मलेशिया नरेश ने एलान किया है कि इस्माइल साबरी याकूब (Ismail Sabri Yaakob) मलेशिया के नए नेता होंगे. पूर्व उप प्रधानमंत्री इस्माइल साबरी याकूब को 114 सांसदों का समर्थन हासिल है.
माना जा रहा है कि इस्माइल साबरी याकूब (Ismail Sabri Yaakob) को प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने का औपचारिक एलान जल्द किया जा सकता है. आशंका यह भी जताई जा रही है कि राजा की पसंद से जनता में आक्रोश पैदा हो सकता है. साथ ही इससे मलेशिया में राजनीतिक अस्थिरता पैदा होने की आशंका भी जतायी जा रही है.
इस्माइल की नियुक्ति से यूनाइटेड मलयज नेशनल ऑर्गनाइजेशन (यूएमएनओ) की वापसी होगी. मलेशिया में 1957 में ब्रिटेन से आजादी के बाद से 2018 तक यूएमएनओ का राज रहा. 2018 में अरबों डालर का वित्तीय घोटाला सामने आने के बाद वह सत्ता से बाहर हो गया था.
राजा सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह ने कथित तौर पर इस्माइल का समर्थन करने वाले सांसदों से बृहस्पतिवार को मुलाकात की. शुक्रवार को नौ अन्य मलय प्रांत शासकों के साथ होने वाली उनकी बैठक में भी इस मामले पर चर्चा हो सकती है.