नई दिल्ली: विवादित इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाईक की मलेशिया में मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. मलेशिया मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद उनकी स्थायी नागरिकता को रद्द कर रकते हैं. लेकिन ऐसा तभी होगा जब यह साबित किया जाए कि उनके कामों से देश को नुकसान पहुंच रहा है.
पुलिस अब जाकिर नाईक को लेकर जांच में जुट गई है. अगर जाकिर नाइक के किसी भी चीज से मलेशिया को नुकसान हो रहा होगा तो उनकी नागरिकता छीन ली जाएगी.
पढ़ें: कश्मीर मुद्दा : UNSC में भारत का दो टूक जवाब, कहा- ये हमारा आंतरिक मुद्दा
अगर ऐसा होता है तो भारत की बड़ी जीत होगी. भारतीय जांच एजेंसिया बहुत वक्त से जाकिर नाइक को भड़काऊ बयान समेत गैरकानूनी गतिविधियां में भारत लाना चाहती है. ऐसे में नाइक को भारत लाने में आसानी होगी.
इस मामले पर नाईक ने एक धार्मिकार्यक्रम में कहा कि पहले मलेशिया से चीनी लोग वापस क्योंकि वह देश के पुराने मेहमान हैं.