दिल्ली

delhi

अफगानिस्तान में मारे गए 40 आतंकवादियों में प्रमुख तालिबान कमांडर

By

Published : Aug 6, 2021, 3:58 PM IST

हेलमंद प्रांत की राजधानी लश्कर गाह में तालिबान की एक सभा पर अफगान लड़ाकों के हमले में तालिबान के एक प्रमुख कमांडर सहित कुल 40 आतंकवादी मारे गए.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

काबुल : हेलमंद प्रांत की राजधानी लश्कर गाह में तालिबान की एक सभा पर अफगान लड़ाकों के हमले में तालिबान के एक प्रमुख कमांडर सहित कुल 40 आतंकवादी मारे गए. तालिबान की तथाकथित रेड आर्मी यूनिट के कमांडर मावलवी मुबारक रात 10.48 बजे शुरू किए गए हवाई हमले में मारे गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार रात बयान यह जानकारी दी.

लश्कर गाह में पिछले कुछ हफ्तों से भयंकर संघर्ष का दृश्य बना हुआ है. अफगान सुरक्षा बलों ने शहर में एक बड़ा आक्रामक अभियान शुरू किया है और निवासियों से तालिबान के नियंत्रण वाले क्षेत्रों को खाली करने का आग्रह किया है.

सुरक्षा बलों ने चेतावनी दी कि तालिबान 'नागरिकों के घरों का इस्तेमाल' लड़ाई के लिए कर रहे हैं. लश्कर गाह के 10 जिलों में से नौ पर तालिबान ने हाल के संघर्ष में कब्जा कर लिया है.

पढ़ें - हिज्बुल्ला ने कहा : इजराइली हवाई हमलों के जवाब में रॉकेट दागे

हेलमंद के 13 जिलों में से 12 पर तालिबान का नियंत्रण है. केवल काजाकी जिला सरकारी नियंत्रण में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details