ढाका : उत्तर पश्चिमी बांग्लादेश में एक भीषण सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी के अनुसार, तेज गति से आ रही एक बस सामने से आ रही कार से भिड़ गई और इससे एक अन्य वाहन भी टकरा गया. राजशाही जिले के अग्निशमन सेवा और नागरिक रक्षा के एक वरिष्ठ अधिकारी अब्दुर राउफ ने बताया कि इस दुर्घटना की वजह से दूसरी कार के गैस सिलिंडर में विस्फोट हो गया और उसमें आग लग गई. वहीं इस बीच उस कार के अंदर फंसे 13 यात्रियों की मौत हो गई.