दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सैन्य प्रवक्ता के पद से हटाए गए मेजर जनरल आसिफ गफूर, पंजाब प्रांत में भेजे गए - मेजर जनरल आसिफ गफूर

पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर को उनके पद से हटा दिया गया है. मेजर जनरल आसिफ गफूर पंजाब प्रांत में जनरल ऑफिसर कमांडिंग बनाए गए हैं. मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार को नए सैन्य प्रवक्ता होंगे. जानें पूरा विवरण

etvbharat
सेना प्रमुख बाजवा और मेजर जनरल आसिफ गफूर

By

Published : Jan 16, 2020, 11:19 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने गुरुवार को मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार को नया सैन्य प्रवक्ता नियुक्त किया है.

मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार मेजर जनरल आसिफ गफूर का स्थान लेंगे. गफूर को भारत की सीमा से लगे पंजाब प्रांत में ओकारा स्थित डिवीजन का जनरल ऑफिसर कमांडिंग बनाया गया है.

मेजर जनरल इफ्तिखार सेना की मीडिया इकाई इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक होंगे.

डॉन न्यूज टीवी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी कि सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा की प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से मुलाकात के बाद यह घोषणा की गयी.

गफूर को दिसंबर 2016 में आईएसपीआर का महानिदेशक नियुक्त किया गया था. उनका तीन साल का कार्यकाल पिछले महीने समाप्त हुआ था.

उन्हें पंजाब के ओकारा स्थित 40वीं इन्फैंट्री डिवीजन का कमांडिंग जनरल ऑफिसर नियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details