दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इमरान खान का अफगान दौरा, काबुल में अशरफ गनी से की मुलाकात

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अफगानिस्तान के अपने पहले दौरे पर गुरुवार को काबुल पहुंचे, जहां उन्होंने अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात की. अशरफ गनी ने राष्ट्रपति महल में इमरान खान का स्वागत किया.

maiden-afghanistan-visit-of-imran-khan
इमरान खान का अफगान दौरा

By

Published : Nov 19, 2020, 9:36 PM IST

इस्लामाबाद :पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से काबुल में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों के अलावा अफगान शांति समझौते पर भी चर्चा की.

अधिकारियों ने बताया कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अत्मार और पाकिस्तान के लिए राष्ट्रपति के विशेष प्रतिनिधि मोहम्मद उमर दॉदजई तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने इमरान का काबुल हवाई अड्डे पर स्वागत किया. प्रधानमंत्री इमरान अपनी पहली अफगानिस्तान यात्रा पर आए हैं.

राष्ट्रपति गनी ने काबुल शहर के मध्य में स्थित राष्ट्रपति महल में इमरान खान का स्वागत किया. इमरान खान के साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, वाणिज्य सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद, आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी आए हैं.

अधिकारियों के अनुसार, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों, शांति प्रक्रिया और क्षेत्रीय आर्थिक विकास और संपर्क को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details