दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

महिंदा राजपक्षे ने श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली - पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने बौद्ध मंदिर में रविवार को देश के नए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. महिंदा नीत एसएलपीपी ने पांच अगस्त के आम चुनाव में जीत हासिल करते हुए संसद में दो तिहाई बहुमत हासिल किया.

sri lankan prime minister
राजपक्षे ने श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली

By

Published : Aug 9, 2020, 11:48 AM IST

कोलंबो :श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने ऐतिहासिक बौद्ध मंदिर में रविवार को देश के नए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली.

श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (एसएलपीपी) के 74 वर्षीय नेता को नौंवी संसद के लिए पद की शपथ उनके छोटे भाई एवं राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने केलानिया में पवित्र राजमाहा विहाराय में दिलाई.

महिंदा नीत एसएलपीपी ने पांच अगस्त के आम चुनाव में जबर्दस्त जीत हासिल करते हुए संसद में दो तिहाई बहुमत हासिल किया. इस बहुमत के आधार पर वह संविधान में संशोधन कर पाएगी जो सत्ता पर शक्तिशाली राजपक्षे परिवार की पकड़ को और मजबूत बनाएगा.

महिंदा को 5,000,00 से अधिक व्यक्तिगत वरीयता के मत मिले. चुनावी इतिहास में पहली बार किसी प्रत्याशी को इतने मत मिले हैं. एसएलपीपी ने 145 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत दर्ज करते हुए अपने सहयोगियों के साथ कुल 150 सीटें अपने नाम की जो 225 सदस्यीय सदन में दो तिहाई बहुमत के बराबर है.

पढ़ें: श्रीलंकाई प्रधानमंत्री राजपक्षे ने किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details