कुआलालंपुर :कश्मीर मसले पर पाकिस्तान का साथ देने वालेमलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद देश में राजनैतिक अस्थिरता की आशंका जताई जा रही है.
दरअसल, महातिर के राजनीतिक सहयोगी अनवर इब्राहिम को उत्तराधिकारी बनने से रोकने के लिए एक नया गठबंधन बनाने की ताक में थे. इसी बीच सोमवार को एक चौंकाने वाले फैसले में पीएम महातिर मोहम्मद ने इस्तीफा दे दिया. ध्यान रहे कि महातिर मोहम्मद ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 व धारा 35 ए हटाए जाने का विरोध किया था. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून का भी विरोध किया था. भारत ने उनके इस कदम को आंतरिक मामले में दखल मानते हुए विरोध जताया था.
94 वर्षीय प्रधानमंत्री का फैसला रविवार को यह जानकारी सामने आने के बाद आया कि उनकी पार्टी एक नई सरकार बनाने की योजना बना रही है, जिसमें उनके उत्तराधिकारी और पीपुल्स जस्टिस पार्टी (पीकेआर) के अध्यक्ष अनवर इब्राहिम बाहर होंगे.