बीजिंग : तूफान लूपित (Looped storm) गुरुवार को चीन के गुआंगडोंग प्रांत पहुंचा. उसके प्रकोप से बचाने के लिए उसके पहुंचने से पहले 33000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.
गुआंगडोंग की मौसम विज्ञान वेधशाला के अनुसार तूफान दिन में पूर्वाह्न 11 बजकर 20 मिनट (स्थानीय समयानुसार) शांतोऊ शहर के नानाओ काउंटी में तटीय क्षेत्र से टकराया और इसके केंद्र में हवा की रफ्तार 24 मीटर प्रति सेंकेंड थी. इस साल सातवां ऐसा तूफान आया है.
प्रांत के आपात प्रबंधन विभाग के मुताबिक प्रांत ने 43 तटीय पर्यटन स्थलों को भी बंद कर दिया गया है. तूफान के चलते मछली पकड़ने वाली 3500 से अधिक नौकाएं बंदरगाहों पर लौट आयीं एवं इन गतिविधियों में लगे 6200 लोग भी लौट आये.