दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

न्यूजीलैंड में कोरोना का खतरा बढ़ा, ऑकलैंड में तीन दिनों के लिए लॉकडाउन - ऑकलैंड में तीन दिनों के लिए लॉकडाउन

कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के कारण न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में तीन दिनों के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने रविवार को कैबिनेट की बैठक के बाद लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए. ऑकलैंड में छात्रों सहित लोगों को घर में रहने के लिए कहा गया है.

ऑकलैंड में लॉकडाउन
ऑकलैंड में लॉकडाउन

By

Published : Feb 14, 2021, 8:46 PM IST

ऑकलैंड :न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से बढ़ रहा है. इसके मद्देनजर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने देश के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में तीन दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए हैं. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा.

बता दें कि ऑकलैंड के एक परिवार के तीन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में देखने को मिला है कि कोरोना वायरस अधिक संक्रामक हो सकता है. इस वजह से हमें अधिक सावधानी बरतनी चाहिए. कोरोना से निपटने के लिए बुनियादी चीजों का सख्ती से पालन करना चाहिए.

ऑकलैंड में छात्रों सहित लोगों को घर में रहने के लिए कहा गया है. लॉकडाउन के दौरान सुपरमार्केट, पेट्रोल स्टेशन और फार्मेसी सहित आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी.

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड में अब तक कोरोना वायरस से 2,330 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं न्यूजीलैंड में इस वायरस से 25 लोगों की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details