दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना : नेपाल सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 27 अप्रैल तक बढ़ाई - lockdown in nepal

नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की अवधि 27 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया. देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 16 हो गई है जिसके बाद यहां मंत्रिमंडल की एक बैठक के दौरान लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया. पढे़ं खबर विस्तार से..

lockdown-extend-in-nepal
नेपाल लॉकडाउन

By

Published : Apr 14, 2020, 8:18 PM IST

काठमांडू : नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की अवधि 27 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है.

नेपाल में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है.

नेपाल सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 27 अप्रैल तक बढ़ाई

देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 16 हो गई है जिसके बाद यहां मंत्रिमंडल की एक बैठक के दौरान लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया.

देश में 24 मार्च से लॉकडाउन लागू है और बुधवार को इसकी अवधि समाप्त होने वाली थी. बयान में कहा गया है, ‘मंत्रिमंडल की एक बैठक में उच्च स्तरीय कोविड-19 रोकथाम एवं नियंत्रण समिति की सिफाारिश के अनुसार इस संबंध में निर्णय लिया गया.'

लॉकडाउन के तहत सभी सरकारी सेवाओं को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी रोक लगाई गई है.

पढे़ं :अमेरिका : 24 घंटे में 1,509 मौतें, आंकड़ा पहुंचा 23 हजार के पार

अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार दुनियाभर में इस महामारी से 119,666 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 20 लाख लोग संक्रमित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details