कोलंबो :श्रीलंका ने कोविड-19 महामारी के प्रकोप पर नियंत्रण पाने के लिए लॉकडाउन को एक अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है.
राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे की अध्यक्षता में कोविड कार्यबल की बैठक के दौरान लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया.
कोलंबो :श्रीलंका ने कोविड-19 महामारी के प्रकोप पर नियंत्रण पाने के लिए लॉकडाउन को एक अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है.
राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे की अध्यक्षता में कोविड कार्यबल की बैठक के दौरान लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया.
बता दें कि कर्फ्यू 20 अगस्त से ही लागू है. स्वास्थ्य मंत्री केहेलिया रामबुक्वेल्ला ने ट्वीट में कहा, ' मामलों में लगातार गिरावट के बाद हमें विश्वास है कि श्रीलंका एक बार फिर बिना जोखिम के गतिविधियों को खोलने में सक्षम होगा.'
पढ़ें :-कोविड-19 : श्रीलंका ने अंतर प्रांतीय यात्रा पर लगी रोक हटाई
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि देश में कुल 2.1 करोड़ की आबादी में से एक करोड़ से ज्यादा को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी गई है. देश में संक्रमण से 11,817 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. वहीं अब तक संक्रमण के 498,694 मामले सामने आए हैं और देश अप्रैल से महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रहा है.