दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन में फ्रोजन खाद्य सामग्री के पैकेट पर मिला जीवित कोरोना वायरस - जीवित कोरोना वायरस

चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एडं प्रिवेंशन (सीडीसी) ने जानकारी दी कि ऐसा पहला मौका है, जब फ्रोजन खाद्य सामग्री के पैकेट पर घातक जीवित कोरोना वायरस मिला है.

living-corona-virus-found-on-the-outer-surface-of-refrigerated-food-packets-in-china
चीन में फ्रोजन फूड के पैकेट पर मिला जीवित कोरोना वायरस

By

Published : Oct 18, 2020, 2:52 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 5:55 PM IST

बीजिंग : चीन के स्वास्थ्य प्रशासन ने क्विंगदाओ बंदरगाह शहर में आयातित प्रशीतित (फ्रोजन) समुद्री मछली के पैकेट की बाहरी सतह पर जीवित कोरोना वायरस मिलने की पुष्टि की है.

चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एडं प्रिवेंशन (सीडीसी) ने शनिवार को एक बयान में बताया कि दुनिया में यह पहला मौका है, जब प्रशीतित खाद्य पैकेट की बाहरी सतह पर जिंदा कोरोना वायरस मिला है.

शहर में हाल ही में कोविड-19 मामलों का एक क्लस्टर सामने आया. प्रशासन ने अपने सभी करीब 1.1 करोड़ नागरिकों की जांच कराई, लेकिन कोई नया ऐसा क्लस्टर नहीं पाया गया.

जुलाई में चीन ने रेफ्रेजरेटेड झींगे के आयात पर अस्थायी रोक लगा दी थी, क्योंकि पैकेटों और कंटेनर के अंदरूनी हिस्सों में यह घातक वायरस पाया गया था.

पढ़ें :सूअर के मांस पर निर्भर देशों में कोरोना का ज्यादा खतरा : वैज्ञानिक

सीडीसी ने कहा कि उसे क्विंगदाओ में आयातित कॉड मछली के पैकेट के बाहर जीवित वायरस मिला.

सरकारी संवाद समिति सिन्हुआ ने सीडीसी के बयान के हवाले से खबर दी है कि शहर में हाल ही संक्रमण के सामने आने के बाद उसके स्रोत की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ. उससे यह साबित हो गया कि जीवित कोरोना वायरस से संक्रमित डिब्बों के संपर्क में आने से संक्रमण फैल सकता है.

हालांकि, बयान में यह नहीं बताया कि ये पैकेट किस देश से आए थे.

Last Updated : Oct 18, 2020, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details