बीजिंग : चीन के स्वास्थ्य प्रशासन ने क्विंगदाओ बंदरगाह शहर में आयातित प्रशीतित (फ्रोजन) समुद्री मछली के पैकेट की बाहरी सतह पर जीवित कोरोना वायरस मिलने की पुष्टि की है.
चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एडं प्रिवेंशन (सीडीसी) ने शनिवार को एक बयान में बताया कि दुनिया में यह पहला मौका है, जब प्रशीतित खाद्य पैकेट की बाहरी सतह पर जिंदा कोरोना वायरस मिला है.
शहर में हाल ही में कोविड-19 मामलों का एक क्लस्टर सामने आया. प्रशासन ने अपने सभी करीब 1.1 करोड़ नागरिकों की जांच कराई, लेकिन कोई नया ऐसा क्लस्टर नहीं पाया गया.
जुलाई में चीन ने रेफ्रेजरेटेड झींगे के आयात पर अस्थायी रोक लगा दी थी, क्योंकि पैकेटों और कंटेनर के अंदरूनी हिस्सों में यह घातक वायरस पाया गया था.