न्यायाधीश फ्रंक्वा ह्यूओ ने अदालत में कहा, ‘तुमने अपने ही देश के छह लोगों की जान सिर्फ इसलीए ले ली क्योंकि वे तुमसे अलग थे.'
कनाडा में नमाजियों पर हमला करने के अपराध में उम्रकैद, छह लोगों की हुई थी मौत - quebec
क्यूबेक सिटी: क्यूबेक सिटी में एक मस्जिद पर हमला करके छह नमाजियों की जान लेने वाले 29 वर्षीय एक व्यक्ति को अदालत ने शुक्रवार को उम्र कैद की सजा सुनाई. अलेक्सेन्डर बिसोनेत को पैरोल का आवेदन करने कि लिए 40 साल का लंबा इंतजार करना होगा. यह अवधि सामान्य से ज्यादा लंबी है.
कॉन्सेप्ट इमेज.
उन्होंने कहा, ‘तुमने अपनी घृणा और नस्ली सोच की वजह से उनका जीवन, अपना जीवन और अपने माता-पिता का जीवन बर्बाद कर लिया.'
बिसोनेत ने 29 जनवरी, 2017 को क्यूबेक सिटी की एक मस्जिद में नमाज अदा कर रहे लोगों पर गोलियां चलाई थी. इसमें छह लोगों की मौत हो गई थी और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए थे.