इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना ने रविवार को ऐलान किया है कि लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद पाकिस्तान की शक्तिशाली जासूसी एजेंसी आईएसआई के प्रमुख होंगे.
सेना ने हमीद को लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर की जगह पर आईएसआई के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.
मुनीर को करीब आठ महीने पहले जनरल नावेद मुख्तार की सेवानिवृत्ति के बाद पिछले साल अक्टूबर में आईएसआई प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था.