दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद बने आईएसआई के नए चीफ - change army posting

पाकिस्तान ने जनरल फैज हमीद को आईएसआई का नया प्रमुख बनाया है. उन्हें लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर की जगह पर आईएसआई का महानिदेशक बनाया गया है. हामिद को भारत विरोधी और अड़ियल व्यक्ति के तौर पर जाना जाता है.

जनरल फैज हामिद ( सौ. डेली उर्दू टाइम )

By

Published : Jun 17, 2019, 2:06 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 3:20 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना ने रविवार को ऐलान किया है कि लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद पाकिस्तान की शक्तिशाली जासूसी एजेंसी आईएसआई के प्रमुख होंगे.

सेना ने हमीद को लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर की जगह पर आईएसआई के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.

मुनीर को करीब आठ महीने पहले जनरल नावेद मुख्तार की सेवानिवृत्ति के बाद पिछले साल अक्टूबर में आईएसआई प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था.

पढ़ें- पाकिस्तान में मानसिक रोगी को मंगलवार को दी जाएगी फांसी

गौरतलब है कि पाकिस्तान सेना ने तत्कालीन मेजर जनरल हमीद को 12 अप्रैल को लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया था.

उसके बाद उन्हें जनरल मुख्यालय (जीएचक्यू) में उन्हें एडजुटेंट जनरल नियुक्त किया गया. इसके अलावा हमीद आईएसआई में आतंकवाद निरोधी शाखा में काम कर चुके हैं.

Last Updated : Jun 17, 2019, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details