दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सिंगापुर में अभी समाप्त नहीं हुआ है कोविड-19 संकट: ली सीन लूंग - सिंगापुर राष्ट्रीय दिवस

सिंगापुर का राष्ट्रीय दिवस नौ अगस्त को मनाया जाता है. राष्ट्रीय दिवस भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने कहा कि कोविड-19 संकट अभी समाप्त नहीं हुआ है और कोई टीका व्यापक रूप से उपलब्ध होने में एक या दो वर्ष का समय लगेगा. उन्होंने कहा कि व्यापार बंदी, छंटनी और बेरोजगारी आने वाले कुछ महीनों में बढ़ने की आशंका है.

Lee Sean Loong
Lee Sean Loong

By

Published : Aug 9, 2020, 8:49 PM IST

सिंगापुरः प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने रविवार को कहा कि कोविड-19 संकट अभी समाप्त नहीं हुआ है और कोई टीका व्यापक रूप से उपलब्ध होने में एक या दो वर्ष का समय लगेगा. ली ने यह बात ऐसे समय कही जब सिंगापुर अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.

मलेशिया से 1965 में स्वतंत्रता मिलने की याद में सिंगापुर का राष्ट्रीय दिवस प्रत्येक वर्ष नौ अगस्त को मनाया जाता है.

ली ने अपने राष्ट्रीय दिवस भाषण में कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सिंगापुर के लोगों की चिंता समझी जा सकती है. उन्होंने कहा कि व्यापार बंदी, छंटनी और बेरोजगारी आने वाले कुछ महीनों में बढ़ने की आशंका है.

ली ने कहा कि कोविड-19 संकट अभी समाप्त नहीं हुआ है और टीके के व्यापक रूप से उपलब्ध होने में एक या दो वर्ष का समय लगेगा. उन्होंने कहा, 'तब तक हमें सतर्कता बरतनी होगी और स्वयं एवं अपने प्रियजनों को सुरक्षित रखने का संकल्प बरकरार रखना होगा.'

उन्होंने कहा कि हालांकि यह सिंगापुर का पहला आर्थिक संकट नहीं है. उन्होंने 1997 एशियाई वित्तीय संकट, अमेरिका पर 11 सितम्बर 2001 के आतंकवादी हमले के बाद का और 2007 से 2009 तक के वैश्विक वित्तीय संकट का उल्लेख किया.

ली ने कहा, 'प्रत्येक बार हमें सबसे बुरे दौर का भय था, लेकिन हर बार हमने अपनी स्थिति को सुरक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत की. मुझे विश्वास है कि हम इस मौजूदा संकट से भी निकल जाएंगे, हालांकि इसमें और समय लग सकता है.'

पढ़ेंःदवाओं के लिए चीन व अन्य देशों पर निर्भरता खत्म करेगा अमेरिका : ट्रंप

उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को रोजगार प्राप्त करने और नये कौशल हासिल करने में 'सक्रिय रूप से मदद' कर रही है. नौकरी सहायता योजना और स्व-नियोजित व्यक्ति आय राहत योजना नियोक्ताओं और व्यक्तियों पर बोझ को कम करेगी.

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार शनिवार को सिंगापुर में कोविड-19 के कुल मामले 54,929 थे, जिनमें से 48,312 ठीक हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details