सिंगापुर: सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने देश में कोविड-19 के 1,111 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को नागरिकों से कड़ी पाबंदियों के 'पालन' और एक दूसरे की मदद का अनुरोध किया.
देश में मिले संक्रमण के नए मामलों में से अधिकतर विदेशी कामगार हैं जो डोरमिटरी में रहते हैं. इन मामलों को मिलाने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,125 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नए मामलों में से अधिकतर कार्य परमिट धारक हैं जो विदेशी कामगारों के डोरमिटरी में रहते हैं.
प्रधानमंत्री ली ने कहा, 'यह हममें से कई के लिये अनिश्चितता और चिंता वाला समय है, खासतौर पर प्रवासी कामगारों के डोरमिटरियों में बड़ी संख्या में मामलों के सामने आने के बाद। हमारे दल इन डोरमिटरियों में कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने और प्रवासी कामगारों की कुशलता के लिये कड़ा परिश्रम कर रहे हैं.'
उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, 'मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इस चक्र को तोड़ने के लिये अपनाए गए उपायों का सख्ती से पालन करें और इस संकट में एक-दूसरे की मदद करें. हमें इस दिशा में काम करते दो हफ्ते हो चुके हैं. मैं आपको जानकारी देता रहूंगा कि हम अभी कहां हैं और हमें आगे क्या करना है….'