दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बेरूत विस्फोट : हिरासत में 16 व्यक्ति, पांच भारतीय भी जख्मी, जर्मन दूत की मौत - 16 people detained in lebanon

लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को हुए एक जोरदार विस्फोट में लगभग 135 लोगों की मौत हो गई, 3000 से अधिक लोग घायल हुए. विस्फोट कैसे हुआ, इसे लेकर अब तक कोई सटीक जानकारी नहीं मिली है. इस संबंध में 16 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. इस हमले में पांच भारतीय भी जख्मी हो गए थे. जर्मनी के एक दूत भी इस विस्फोट में मारे गए.

Lebanon blast case
बेरूत में विस्फोट

By

Published : Aug 7, 2020, 9:41 AM IST

Updated : Aug 7, 2020, 10:56 AM IST

बेरूत: लेबनान विस्फोट मामले के संबंध में बेरूत के बंदरगाह के 16 कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है. सैन्य अदालत के न्यायाधीश के गवर्नमेंट कमिश्नर फदी अकीकी का कहना है कि अभी तक 18 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. यह सभी बंदरगाह और सीमा शुल्क अधिकारी और कर्मचारी हैं. अकीकी ने कहा कि मंगलवार को विस्फोट के तुरंत बाद जांच शुरू कर दी गई थी और सभी संदिग्धों से पूछताछ की जाएगी.

बेरूत विस्फोट में पांच भारतीयों को मामूली चोटें आई हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि भारत ने लेबनान की सरकार से विस्फोट के कारण हुए नुकसान से संबंधित जानकारी मांगी है, जिसके आधार पर देश उसे सहायता उपलब्ध कराएगा. श्रीवास्तव ने कहा, हमारे दूतावास ने एक ट्वीट किया है, इसके मुताबिक भारतीय समुदाय के किसी भी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं है. पांच लोगों को मामूली चोटें आने की सूचना मिली है.

लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को हुए एक भीषण विस्फोट में शहर के बंदरगाह का एक बड़ा हिस्सा और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. इसमें 135 से अधिक लोगों की जान चली गई और करीब 3,000 लोग घायल हो गए.

पढ़ें : लेबनान की राजधानी बेरूत में विस्फोट, व्यापक नुकसान, देखें वीडियो

Last Updated : Aug 7, 2020, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details