दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हांगकांग के प्रदर्शनकारी के वकील ने कम अवधि की सजा का किया अनुरोध - Hong Kong court

एक रेस्तरां में वेटर रहे टॉन्ग यींग किट को एक जुलाई, 2020 को लोकतंत्र के समर्थन में हो रही रैली के दौरान पुलिस अधिकारियों के एक समूह के बीच अपनी मोटरसाइकिल लेकर जाने साथ ही प्रतिबंधित नारा 'हांगकांग को आजाद करो, हमारे समय की क्रांति' का झंडा लेकर आतंकवाद एवं अलगाववाद भड़काने के आरोप में दोषी करार दिया गया.

हांगकांग
हांगकांग

By

Published : Jul 29, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 5:38 PM IST

हांगकांग : हांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (national security law) के तहत दोषी करार दिए गए पहले व्यक्ति के वकील ने अनुरोध किया है कि उनके मुवक्किल को 10 साल से ज्यादा अवधि की सजा नहीं दी जाए. गौरतलब है कि इस कानून के तहत अधिकतम उम्र कैद की सजा का प्रावधान है.

एक रेस्तरां में वेटर रहे टॉन्ग यींग किट को एक जुलाई, 2020 को लोकतंत्र के समर्थन में हो रही रैली के दौरान पुलिस अधिकारियों के एक समूह के बीच अपनी मोटरसाइकिल लेकर जाने साथ ही प्रतिबंधित नारा 'हांगकांग को आजाद करो, हमारे समय की क्रांति' का झंडा लेकर आतंकवाद एवं अलगाववाद भड़काने के आरोप में दोषी करार दिया गया.

हांगकांग की उच्च न्यायालय (High Court of Hong Kong) ने घोषणा की कि टॉन्ग (24) को शुक्रवार को सजा सुनाई जाएगी.

पढ़ें :अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति को पिस्तौल से मारने, गला दबाने वाला वीडियो आने के बाद आक्रोश

ब्रिटेन का उपनिवेश रहे हांगकांग पर सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) ने 2019 के मध्य में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद पिछले साल सुरक्षा कानून लागू कर दिया था. क्षेत्र के लोकतंत्र समर्थक सभी प्रमुख चेहरों को अन्य कानूनों के तहत जेल भेजा जा चुका है.

सुनवाई में, टॉन्ग का बचाव कर रहे वकील क्लाइव ग्रॉसमैन ने 10 साल से ज्यादा की सजा नहीं सुनाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि अदालत में यह साबित नहीं हुआ है कि हमला जानबूझकर किया गया था, इस कोई घायल नहीं हुआ था और टॉन्ग का अलगाववाद संबंधित अपराध कानून के तहत मामूली माना गया.

अभियोजक इनाव चेउंग ने कम से कम तीन साल की सजा सुनाए जाने का अनुरोध किया है. न्यायाधीश एंथिया पांग ने कहा कि अदालत सामान्य वैधानिक सजा का और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की कानूनी व्याख्याओं का पालन करेगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 29, 2021, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details