हांगकांग : हांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (national security law) के तहत दोषी करार दिए गए पहले व्यक्ति के वकील ने अनुरोध किया है कि उनके मुवक्किल को 10 साल से ज्यादा अवधि की सजा नहीं दी जाए. गौरतलब है कि इस कानून के तहत अधिकतम उम्र कैद की सजा का प्रावधान है.
एक रेस्तरां में वेटर रहे टॉन्ग यींग किट को एक जुलाई, 2020 को लोकतंत्र के समर्थन में हो रही रैली के दौरान पुलिस अधिकारियों के एक समूह के बीच अपनी मोटरसाइकिल लेकर जाने साथ ही प्रतिबंधित नारा 'हांगकांग को आजाद करो, हमारे समय की क्रांति' का झंडा लेकर आतंकवाद एवं अलगाववाद भड़काने के आरोप में दोषी करार दिया गया.
हांगकांग की उच्च न्यायालय (High Court of Hong Kong) ने घोषणा की कि टॉन्ग (24) को शुक्रवार को सजा सुनाई जाएगी.
पढ़ें :अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति को पिस्तौल से मारने, गला दबाने वाला वीडियो आने के बाद आक्रोश