माउंट सिनाबंग :इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर एक ज्वालामुखी के फटने से बृहस्पतिवार को लावा निकला और धुआं का गुबार छा गया. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
इंडोनेशिया के ज्वालामुखी और भूगर्भ आपदा न्यूनीकरण केंद्र ने बताया कि उत्तरी सुमात्रा प्रांत के माउंट सिनाबंग में ज्वालामुखी से 1,000 मीटर की ऊंचाई तक धुआं और लावा निकलने लगा जिससे तीन किलोमीटर के दायरे में धुंध छा गया. सिनबांग निगरानी पोस्ट पर तैनात एक अधिकारी अर्मेन पुत्रा ने बताया कि ज्वालामुखी फटने से कोई हताहत नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि लोगों को ज्वालामुखी के क्रेटर के मुहाने से पांच किलोमीटर दूर रहने को कहा है.