तेहरान :ईरानी गणराज्य में सैन्य परमाणु कार्यक्रम की स्थापना करने वाले वैज्ञानिक मोहसिन फखीजादा को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. शुक्रवार को सैन्य अंदाज में घात लगा कर हमले में उनकी हत्या कर दी गई थी.
ईरानी टीवी चैनल स्टेट टीवी पर सोमवार को इसका प्रसारण किया गया, जिसमें फखीजादा का ताबूत दिख रहा था.
राजधानी तेहरान में रक्षा मंत्रालय के बाहरी इलाके में उनके ताबूत को मंच पर रखा गया. वहां कुरान की आयतें पढ़ी गईं.
सुपुर्द-ए-खाक से पहले आयोजित कार्यक्रम में रक्षामंत्री जनरल अमीर हातमी और कई सैन्य अधिकारी नजर आए, जो कोरोना वायरस महामारी की वजह से एक दूसरे से दूरी बना कर मास्क पहनकर बैठे थे.
सैन्य परमाणु वैज्ञानिक को सुपुर्द-ए-खाक किया गया उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को तेहरान के बाहरी इलाके में फखीजादा की उस समय हत्या कर दी गई जब एक ट्रक में विस्फोट हुआ और बंदूकधारियों ने उनपर गोलियां चलाईं.
पढ़ें - इराक में रॉकेट हमला, तेल शोधन संयंत्र में लगी आग
ईरान ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, इजरायल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.