टोक्यो :जापान के दक्षिण पश्चिम भाग में शुक्रवार को मूसलाधार वर्षा होने से भूस्खलन हुआ और चार लोग मलबे में दब गए. नागासाकी क्षेत्र के उनजेन के अधिकारियों ने बताया कि शहर में भूस्खलन की घटना की चपेट में दो मकान आ गए जिनमें कुल चार लोग रह रहे थे.
इनमें करीब 50 साल की एक महिला की मौत हो गई एवं लगभग 60 साल का एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. बचावकर्मी बाकी दो की तलाश में जुटे हैं. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने दक्षिण मुख्य द्वीप क्युशू के कई हिस्सों में भारी वर्षा एवं भूस्खलन की चेतावनी दी है.
पश्चिमी जापान के हिरोशिमा में वर्षा में कमी आने के बाद पहले जारी की गयी चेतावनी का स्तर घटा दिया गया है. हिरोशिमा में इस सप्ताह रिकार्ड वर्षा दर्ज की गयी. सरकारी टेलीविजन एनएचके पर दिखाया गया कि हिरोशिमा में नदियां उफान पर हैं और उनका मटमैला पानी आसपास के क्षेत्रों में फैल रहा है.