दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जापान में भारी वर्षा के बाद भूस्खलन व बाढ़ का खतरा मंडराया

जापान के दक्षिण पश्चिम भाग में शुक्रवार को मूसलाधार वर्षा होने से भूस्खलन हुआ और चार लोग मलबे में दब गए. भारी बारिश से अब बाढ़ व भूस्खलन की घटनाएं बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है.

Japan
Japan

By

Published : Aug 13, 2021, 4:43 PM IST

टोक्यो :जापान के दक्षिण पश्चिम भाग में शुक्रवार को मूसलाधार वर्षा होने से भूस्खलन हुआ और चार लोग मलबे में दब गए. नागासाकी क्षेत्र के उनजेन के अधिकारियों ने बताया कि शहर में भूस्खलन की घटना की चपेट में दो मकान आ गए जिनमें कुल चार लोग रह रहे थे.

इनमें करीब 50 साल की एक महिला की मौत हो गई एवं लगभग 60 साल का एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. बचावकर्मी बाकी दो की तलाश में जुटे हैं. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने दक्षिण मुख्य द्वीप क्युशू के कई हिस्सों में भारी वर्षा एवं भूस्खलन की चेतावनी दी है.

पश्चिमी जापान के हिरोशिमा में वर्षा में कमी आने के बाद पहले जारी की गयी चेतावनी का स्तर घटा दिया गया है. हिरोशिमा में इस सप्ताह रिकार्ड वर्षा दर्ज की गयी. सरकारी टेलीविजन एनएचके पर दिखाया गया कि हिरोशिमा में नदियां उफान पर हैं और उनका मटमैला पानी आसपास के क्षेत्रों में फैल रहा है.

यह भी पढ़ें-मध्य चीन में भारी बारिश से 21 लोगों की मौत, चार लापता

मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि पिछले 48 घंटे में नागासाकी के कई हिस्सों में 500 मिलीमीटर वर्षा हुई जो अगस्त की औसतम वर्षा से अधिक है. इस क्षेत्र में और वर्षा की संभावना है. प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने आपदा प्रबंधन बैठक बुलायी है एवं प्रभावित लोगों के राहत एवं बचाव अभियान को लेकर हर संभव कदम उठाने का वादा किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details