जकार्ता : इंडोनेशिया में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी .
इंडोनेशिया के 'नेशनल डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी' के प्रवक्ता रादित्य जाती ने बताया कि पश्चिम जावा प्रांत के समडांग जिले के सिहानजुआंग गांव में भूस्खलन की दूसरी घटना उस वक्त हुई जब राहत एवं बचाव दल के लोग शनिवार को हुए भूस्खलन के बाद लोगों को बचाने का काम कर रहे थे.