काठमांडू :पश्चिमी और पूर्वी नेपाल में गुरुवार को तेज वर्षा के चलते भूस्खलन की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लापता हैं. नेपाल में मंगलवार से ही भारी से मध्यम स्तर की बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार वर्षा शनिवार तक जारी रहेगी.
अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम नेपाल के वालिंग नगरपालिका क्षेत्र में एक मकान के भूस्खलन की चपेट में आने से तीन बच्चों सहित नौ व्यक्तियों की मौत हो गई और चार अन्य लापता हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी नेपाल में इसी तरह की घटना में स्यांजा जिले में 15 वर्षीय एक लड़की की, जबकि पल्पा जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पूर्वी नेपाल में धनुका नगरपालिका क्षेत्र में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-नेपाल : भूस्खलन में 35 लोग मारे गए, प्रधानमंत्री ओली ने की पुष्टि
पल्पा में हुए एक भूस्खलन की चपेट में आने के बाद पांच व्यक्ति लापता हैं. नेपाल सेना और नेपाल पुलिस की एक संयुक्त टीम को बचाव अभियान के लिए तैनात किया गया है.