दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नेपाल में भूस्खलन, 18 की मौत, 21 लापता

नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में भूस्खलन में करीब 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य लापता होने की सूचना मिली है. यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी.

नेपाल में भूस्खलन
नेपाल में भूस्खलन

By

Published : Aug 16, 2020, 3:48 PM IST

काठमांडू : नेपाल के सिंधुपालचौक में भूस्खलन के बाद 18 लोगों की मौत हो गई है. प्रभावित क्षेत्र में तलाशी और बचाव अभियान जारी है. जिले की जुगल ग्रामीण नगरपालिका में शुक्रवार को हुए भूस्खलन से लिडी गांव में 37 घर भी क्षतिग्रस्त हो गए.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जिला पुलिस कार्यालय सिंधुपालचौक के पुलिस अधीक्षक प्रजवोल महारजन ने बताया कि मारे गए 18 लोगों में 11 बच्चे, चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं.

स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया है.

महारजन ने कहा, 'घटना में पास की एक पहाड़ी में भी दरार आ गई है और उस पहाड़ी के तराई में 25 घर स्थित हैं.' उन्होंने कहा, 'एक अन्य भूस्खलन के जोखिम को देखते हुए हमने लोगों को नजदीकी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया है और वे टेंट में रह रहे हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details