कुंदुज : उत्तर पूर्व अफगानिस्तान में शनिवार को एक बारूदी सुरंग विस्फोट में नौ बच्चों की मौत हो गई. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है.
तखार प्रांत के अशांत दरकद जिले में यह विस्फोट उस समय हुआ, जब बच्चे तालिबान के नियंत्रण वाले एक गांव की एक सड़क पर लगायी गयी बारूदी सुरंग के ऊपर चढ़ गये.
तखार के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता जवाद हेजरी ने कहा, 'आज सुबह साढ़े आठ बजे दुखद रूप से नौ स्कूली बच्चे तालिबान द्वारा लगायी गयी एक बारूदी सुरंग विस्फोट में मारे गये.'