हांगकांग : चीन द्वारा हांगकांग में लागू किए गए सुरक्षा कानून पर घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं. इसका विरोध करने का लोगों ने अनोखा तरीका खोज निकाला है. इस कानून के खिलाफ हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक आंदोलनकारियों ने शनिवार और रविवार को मतदान का आयोजन किया. इस मतदान प्रक्रिया में लाखों लोगों ने हिस्सा लिया.
रविवार सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लग गई थीं. माना जा रहा है कि यह अनौपचारिक मतदान सितंबर में होने वाले विधायी परिषद चुनाव के लिए मजबूत उम्मीदवार के चयन में सहयोग करेगा.
9 बजे से शुरू हुए मतदान से पहले ही हांगकांग के कई पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें देखी गईं. दोपहर 3 बजे तक 3.18 लाख से अधिक लोगों ने मतदान किया. शनिवार के अंत तक 45 लाख पंजीकृत मतदाताओं में लगभग 2,34,547 लोगों ने अपने उम्मीदवारों को चुनने के लिए मतपत्र डाले.