लाहौर : पाकिस्तान की कानून प्रवर्तन एजेंसियों (law enforcement agencies) ने लाहौर में सरकारी इमारतों को निशाना बनाकर हमला करने की योजना बना रहे ISIS के तीन आतंकवादियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है.
पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग (Counter Terrorism Department-CTD) ने एक बयान में कहा कि उसने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद लाहौर के घनी आबादी वाले इलाके में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के ठिकाने पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की पहचान जुनैद जिया, मुहम्मद वकास और मुहम्मद जावेद के रूप में हुई है.
पढ़ें :जम्मू कश्मीर : श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका, एक जवान घायल