दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कुवैत के पास फंड की किल्लत, नहीं कर सकते वेतन का भुगतान - kuwait running out of money

वित्त मंत्री बराक अल-शीतन ने कहा कि तेल की कीमतों में कमी और कोरोना महामारी के कारण कुवैत का बजट घाटा वित्तीय वर्ष 2019-2020 में व्यापक हो जाएगा, जो संभावित रूप से 45.78 बिलियन डालर तक पहुंच जाएगा. यह पिछले घाटे की तुलना से 25.18 बिलियन डालर अधिक है.

बजट घाटा
बजट घाटा

By

Published : Aug 24, 2020, 1:56 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 2:54 PM IST

कुवैत सिटी: कुवैत के पास लोगों के सार्वजनिक वेतन देने के लिए पैसे नहीं है. देश में दो अरब दीनार या 6.6 अरब डॉलर की लिक्विडिटी ट्रेजरी में है. वित्त मंत्री बराक अल-शीतन ने रूस टुडे से यह बात कही.

उन्होंने आगे कहा हमारे पास नवंबर के बाद नकदी की कमी को दूर करने के लिए कोई पैसा नहीं है. अंतरराष्ट्रीय बॉन्ड बाजारों में वापसी के प्रयासों में फिर से देरी हो रही है.

तेल की कीमत में पतन और महामारी के कारण कुवैत का बजट घाटा वित्त वर्ष 2019-2020 में व्यापक हो जाएगा, जो संभावित रूप से 45.78 बिलियन डालर तक पहुंच जाएगा. यह पिछले घाटे की तुलना में 25.18 बिलियन डॉलर अधिक है.

बता दे कि मुख्य रूप से कुवैत लगभग पूरी तरह से तेल राजस्व पर निर्भर करता है और पिछले तेल की कीमत में कमी के प्रभावों को दूर करने में सक्षम नहीं है.

Last Updated : Aug 24, 2020, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details