कुवैत सिटी: कुवैत के पास लोगों के सार्वजनिक वेतन देने के लिए पैसे नहीं है. देश में दो अरब दीनार या 6.6 अरब डॉलर की लिक्विडिटी ट्रेजरी में है. वित्त मंत्री बराक अल-शीतन ने रूस टुडे से यह बात कही.
उन्होंने आगे कहा हमारे पास नवंबर के बाद नकदी की कमी को दूर करने के लिए कोई पैसा नहीं है. अंतरराष्ट्रीय बॉन्ड बाजारों में वापसी के प्रयासों में फिर से देरी हो रही है.