दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कुवैत में शेख सबा खालिद के नेतृत्व में नई सरकार का गठन - कुवैत में नई सरकार

कुवैत में प्रधानमंत्री शेख सबा खालिद अल-हमद अल-सबाह (Sheikh Sabah Khaled Al-Hamad Al-Sabah) के नेतृत्व में एक नई सरकार का गठन किया गया है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

Kuwait forms new govt
कुवैत में शेख सबा खालिद के नेतृत्व में नई सरकार का गठन

By

Published : Dec 29, 2021, 5:29 PM IST

कुवैत सिटी : कुवैत में प्रधानमंत्री शेख सबा खालिद अल-हमद अल-सबाह (Sheikh Sabah Khaled Al-Hamad Al-Sabah) के नेतृत्व में एक नई सरकार का गठन किया गया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राज्य मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा कि कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ( Nawaf Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah) ने प्रधानमंत्री की अगवानी की, उनके द्वारा सौंपे गए नए कैबिनेट गठन को मंजूरी दी और कुवैत के लोगों की सेवा करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमीर को उम्मीद थी कि कुवैत के विकास और कल्याण के लिए कार्यकारी और विधायी शक्तियां सहयोग करेंगी. 8 नवंबर को, सरकार ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसे 14 नवंबर को अमीर ने स्वीकार किया.

ये भी पढ़ें -श्रीलंका भारत को पट्टे पर दिए गए तेल टैंकों को वापस लेने की बातचीत को अंतिम रूप दे रहा : मंत्री

23 नवंबर को, कुवैती क्राउन प्रिंस शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने अमीर की ओर से शेख सबा खालिद अल-हमद अल-सबा को प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त करने और उन्हें सरकार बनाने के लिए नियुक्त करने का आदेश जारी किया.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details