दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नेपाल के विकास में भारत अहम भागीदार, कई क्षेत्रों में सबसे बड़ा मित्र : केपी ओली - नेपाली प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली

नेपाल के प्रधानमंत्री खड्ग प्रसाद (के.पी.) शर्मा ओली ने भारत को अपना एक महत्वपूर्ण पड़ोसी बताया है. दोनों देशों के मजबूत संबंधों को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा, 'भारत नेपाल के विकास का न सिर्फ अहम भागीदार है, बल्कि वह कारोबार, पारगमन, निवेश, बुनियादी ढांचा, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य और कई अन्य क्षेत्रों के संदर्भ में सबसे बड़ा मित्र देश भी है.'

etvbharat
के. पी. ओली

By

Published : Jan 26, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 4:56 PM IST

काठमांडू : नेपाल के प्रधानमंत्री खड्ग प्रसाद (के. पी.) शर्मा ओली ने रविवार को कहा कि नेपाल के विकास में भारत न सिर्फ अहम भागीदार है बल्कि वह कारोबार, पारगमन और प्रौद्योगिकी जैसे कई क्षेत्रों में सबसे बड़ा मित्र है तथा कई क्षेत्रों में आपसी समझ दोनों देशों को 'फायदेमंद स्थिति' में लाने का काम भी करेगी.

भारत के 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने संदेश में ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार और समूचे विश्व में रह रहे भारतीयों को उनके बेहतर स्वास्थ्य, खुशी एवं निरंतर समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दीं.

नेपाल के प्रमुख अखबारों में रविवार को प्रकाशित अपने संदेश में 67 वर्षीय नेपाली पीएम ने कहा, 'भारत, नेपाल के विकास का न सिर्फ अहम भागीदार है, बल्कि वह कारोबार, पारगमन, निवेश, बुनियादी ढांचा, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य और कई और क्षेत्रों के संदर्भ में सबसे बड़ा मित्र देश भी है.'

पढ़ें : गणतंत्र दिवस पर भारत ने नेपाल को उपहार में दीं 30 एम्बुलेंस और छह बसें

आपसी संबंधों में बढ़ रही मजबूती का जिक्र करते हुए ओली ने कहा, 'हमारा मानना है कि कृषि, रेलवे और जलसंपर्क, बुनियादी ढांचा, ऊर्जा एवं अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की तलाश के साथ हाल के वर्षों में दोनों पक्षों से उच्चस्तरीय यात्राओं ने दोनों देशों के बीच सदियों पुराने आत्मीय संबंध को और प्रबल किया है.'

ओली ने कहा, ''हमारा मानना है कि इन क्षेत्रों पर आपसी समझ दोनों देशों को फायदेमंद स्थिति में लाएगी और यह देश के लोगों को समृद्ध बनाने एवं उनकी खुशहाली की दिशा में ‘समृद्ध नेपाल, खुशहाल नेपाल’ के दृष्टिकोण को हकीकत में लाने में हमारा सहयोग करेगा.''

Last Updated : Feb 25, 2020, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details