दुबई : सऊदी अरब के शाह सलमान ने एक अहम फैसले में न्यायाधीशों को कोड़े लगाने की सजा देने का चलन खत्म करने का फैसला लिया है. ताजा प्रावधानों में कोड़े मारे जाने की बजाय कैद की सजा, जुर्माने या सामुदायिक सेवा का प्रावधान करने का आदेश दिया गया है.
सऊदी में न्यायाधीशों को कोड़े मारे जाने की सजा खत्म की गई - king salman abolishes flogging
सऊदी में फ्लॉगिंग की सजा खत्म कर दी गई है. इस सजा के तहत न्यायाधीशों को कोड़े मारे जाने का विधान था. माना जा रहा है कि इस फैसले के पहले युवराज सलमान की अहम भूमिका है.
सऊदी में फ्लॉगिंग की सजा खत्म की गई
ऐसा माना जा रहा है कि इन फैसलों के पीछे शाह सलमान के बेटे और उत्तराधिकारी, युवराज (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिल सलमान हैं. देश विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधों में ढील दे रहा है और इस्लामी कानून की अति रूढ़िवादी व्याख्याओं से खुद को दूर रख रहा है. हालांकि देश में अब भी कई लोग इस इस्लामी कानून को मानते हैं.
युवराज बिन सलमान का लक्ष्य देश के आधुनिकीकरण, देश में विदेशी निवेश लाने और सऊदी अरब की साख को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने का है.
Last Updated : Apr 27, 2020, 9:01 AM IST