कुआलालंपुर :मलेशिया नरेश ने देश में कोरोना वायरस के फिर से फैल रहे प्रकोप से मुकाबले के लिए आपातकाल घोषित करने के प्रधानमंत्री मुहियिद्दीन यासीन के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.
मुहियिद्दीन ने संसद को निलंबित करने समेत आपातकाल लगाने की योजना बनाई है, जिस पर देशभर में आक्रोश है और आलोचकों ने इस कदम को अलोकतांत्रिक बताया है.
मलेशिया पैलेस की ओर से रविवार को जारी बयान में कहा गया कि सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह की राय है कि फिलहाल उन्हें इस देश में या मलेशिया के किसी हिस्से में आपातकाल घोषित करने की आवश्यकता नहीं लगती.
मुहियिद्दीन ने शुक्रवार को मलेशिया नरेश से मुलाकात कर अपने प्रस्ताव पर शाही मंजूरी मांगी थी. इससे पहले रविवार को सुल्तान अहमद शाह ने शाही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया.
उन्होंने एक बयान में कहा था कि वह संकट से निपटने की मुहियिद्दीन की क्षमता पर भरोसा करते हैं.