दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

महामारी के बीच ओलंपिक के आयोजन को लेकर जापान के राजा 'चिंतित' - पैरालंपिक के आयोजन को लेकर काफी चिंतत

कोरोना काल में लोगों के स्वास्थ के मद्देनजर जापान के राजा ओलंपिक और पैरालंपिक के आयोजन को लेकर काफी चिंतत हैं. पढ़ें पूरी खबर...

japan
japan

By

Published : Jun 24, 2021, 7:41 PM IST

तोक्यो :जापान के राजा नारुहितो बेहद चिंतित हैं कि तोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक से कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल सकता है. राजमहल के प्रमुख ने गुरुवार को यह जानकारी दी जबकि खेलों के उद्घाटन समारोह में एक महीने का समय बचा है.

विशेषज्ञों के संक्रमण के खतरे को लेकर चिंता जताने और जनता के लगातार इन खेलों को रद्द या और समय के लिए स्थगित करने की मांगों के बावजूद महामारी के बीच खेलों के दौरान हजारों विदेशी खिलाड़ी, अधिकारी, प्रायोजक और पत्रकार जापान आएंगे.

इम्पीरियल हाउसहोल्ड एजेंसी के ग्रैंड स्टीवर्ड यासुहिको निशिमुरा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजा ने चिंता जताई है.

निशिमुरा ने कहा, महामहिम कोविड-19 संक्रमण की मौजूदा स्थिति को लेकर बेहद चिंतित हैं. जनता के बीच असंतोष की आवाजें उठ रही हैं, मेरा मानना है कि (राजा) ओलंपिक और पैरालंपित के आयोजन को लेकर चिंतित हैं... इसके कारण संक्रमण के मामलों में इजाफा हो सकता है.

पिछले साल स्थगित किए गए ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह 23 जुलाई को है जबकि पैरालंपिक इसके एक महीने बाद शुरू होंगे.

पढ़ें :-Tokyo Olympics के लिए भारत का थीम सॉन्ग लॉन्च, देखिए पहली झलक

निशिमुरा ने आयोजकों से अपील की कि वे हर संभव विषाणु रोधी कदम उठाएं जिससे कि ओलंपिक और पैरालंपिक के दौरान संक्रमण नहीं फैले. राजा ओलंपिक और पैरालंपिक के मानद संरक्षक हैं.

राजा को कोई राजनीतिक अधिकार नहीं हैं लेकिन अपने पिता की तरह नारुहितो भी काफी लोकप्रिय हैं और उनकी बातों का काफी सम्मान किया जाता है.

प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा जनता और जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंताओं के बावजूद ओलंपिक के आयोजन को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details