दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उत्तर कोरिया : किम जोंग उन सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के महासचिव बने - किम जोंग उन

उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने जानकारी दी है कि किम जोंग उन को सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी का महासचिव बनाया गया है. पार्टी की बैठक में किम ने और आधुनिक परमाणु हथियार बनाने का संकल्प लिया. किम के दिवंगत पिता और दादा भी इस पद पर काबिज रह चुके हैं.

किम जोंग उन
किम जोंग उन

By

Published : Jan 11, 2021, 6:18 PM IST

सियोल : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी का महासचिव बनाया गया है. इस पद पर पहले उनके दिवंगत पिता और दादा भी काबिज रह चुके हैं. शायद यह कदम बढ़ती आर्थिक चुनौतियों के बीच उनकी ताकत को और मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

सत्तारूढ़ दल की 2016 के बाद हुई पहली कांग्रेस में उन्हें इस पद से नवाजा गया है. बैठक में किम ने और आधुनिक परमाणु हथियार बनाने का संकल्प लिया. साथ ही किम ने बैठक में आर्थिक विकास के लक्ष्यों का खुलासा किया और पार्टी अधिकारियों में फेरबदल किया.

मगर पर्यवेक्षकों को संदेह है कि इससे उत्तर कोरिया की कठिनाइयों का ठोस समाधान हो सकेगा जिसमें कोरोना वायरस के कारण लगा आर्थिक झटका, प्राकृतिक आपदा और अमेरिका के नेतृत्व में बार-बार लगाया जाने वाला प्रतिबंध शामिल हैं.

उत्तर कोरिया की आधिकारिक 'सेंट्रल न्यूज एजेंसी' के मुताबिक, वर्कर्स पार्टी की कांग्रेस ने रविवार को बैठक के छठे दिन किम को नए पद से नवाजा. कांग्रेस के बयान में कहा गया कि किम ने देश के परमाणु निर्माण योजना को पूरा करने के ऐतिहासिक मिशन को अंजाम दिया है.

2016 में वर्कर्स पार्टी के अध्यक्ष बने थे किम
किम पहले से ही पार्टी के शीर्ष नेता हैं. साल 2016 में पार्टी कांग्रेस के दौरान उन्हें पार्टी का अध्यक्ष नामित किया गया था और उससे पहले उन्होंने प्रथम सचिव के पद के साथ पार्टी का नेतृत्व किया. लेकिन वंशवादी शासन वाले देश में महासचिव पद को सांकेतिक रूप से ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि यह पद उनके पिता किम जोंग इल और दादा किम इल सुंग के पास भी था.

पढ़ें-अमेरिका को उकसाने से बच रहे किम, बाइडेन के रुख को लेकर चिंतित

किम जोंग उन ने 2011 में जब अपने पिता के निधन के बाद देश का नेतृत्व संभाला तो कुछ विदेशी विशेषज्ञों ने सत्ता पर उनकी पकड़ को लेकर संदेह जताया था. लेकिन शुक्रवार को 37 वर्ष के हुए किम ने कुछ हाई प्रोफाइल लोगों को फांसी देकर और अपने विरोधियों को रास्ते से हटाकर सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details