सियोल : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन किम यो-जोंग ने शनिवार को चेतावनी दी कि दक्षिण कोरिया के विश्वासघात और प्योंगयांग के खिलाफ अपराधों के खिलाफ कम्युनिस्ट देश जल्द ही अगली कार्रवाई करेंगा. यहां तक कि विरोधी की खिलाफ पर्चे भेजने से कार्यकर्ताओं को नहीं रोक पाने पर भी गतिरोध जारी है.
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन की बहन किम यो-जोंग ने कहा कि हम दक्षिण कोरिया को उसके वादा खिलाफी का दंड जरूर देंगे. किम यो-जोंग के इस बयान के बाद उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. किम की बहन ने कहा है कि सियोल ने उनके देश के साथ विश्वासघात किया है. इसके लिए कम्युनिस्ट देश उसके खिलाफ जल्द बड़ी कार्रवाई करेंगा.