दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका को उकसाने से बच रहे किम, बाइडेन के रुख को लेकर चिंतित - किम जोंग उन

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन कोरोना के कारण बहुत गुस्से में हैं. उन्होंने कई विवेकहीन कदम भी कोरोना काल में उठाए हैं. सबसे बड़ी बात जो दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने अपने सांसदों को बताई कि किम फिलहाल अमेरिका को उकसाने से बच रहा है. पढ़ें रिपोर्ट.

kim
किम

By

Published : Nov 27, 2020, 5:33 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 7:28 PM IST

सियोल : कोरोना वायरस और आर्थिक क्षति से बचाव के उपाय के तहत उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दो लोगों को फांसी पर चढ़ाने, समुद्र में मछली मारने पर प्रतिबंध लगाने और राजधानी प्योंगयांग को बंद करने का आदेश दिया है. यह जानकारी दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने शुक्रवार को अपने सांसदों को दी. सांसदों ने नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस (एनआईएस) की निजी बैठक में शामिल होने के बाद संवाददाताओं को बताया कि किम सरकार ने विदेशों में अपने राजनयिकों को आदेश दिया है कि ऐसे किसी भी काम से बचें, जो अमेरिका को उकसाता है क्योंकि वह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के उत्तर कोरिया के प्रति संभावित नये रुख को लेकर चिंतित हैं.

दो लोगों को फांसी दी

सांसद हा टाई-क्यूंग ने बताया कि किम महामारी और इसके आर्थिक प्रभाव को लेकर काफी गुस्से में हैं और विवेकहीन कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनआईएस ने सांसदों को बताया कि उत्तर कोरिया ने प्योंगयांग में पिछले महीने एक हाई प्रोफाइल मनी चेंजर को फांसी पर चढ़ा दिया. उस व्यक्ति को विनिमय की गिरती दर का दोषी पाते हुए फांसी पर चढ़ाया गया. उत्तर कोरिया ने अगस्त में एक बड़े अधिकारी को विदेशों से आयातित माल के प्रतिबंध के सरकारी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में फांसी पर चढ़ाया. दोनों व्यक्तियों की पहचान नहीं हो सकी.

प्योंगयांग और उत्तरी जांगांग प्रांत में लॉकडाउन

एनआईएस ने सांसदों को बताया कि उत्तर कोरिया ने समुद्री जल को वायरस से संक्रमित होने से बचाने के लिए मछली मारने और नमक उत्पादन पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. उत्तर कोरिया ने हाल में वायरस की चिंता के मद्देनजर प्योंगयांग और उत्तरी जांगांग प्रांत में लॉकडाउन लगा दिया है.

Last Updated : Nov 27, 2020, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details