दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

19वीं सदी के गुरुद्वारे का पुनरुद्धार करेगी खैबर पख्तूनख्वा सरकार - century gurudwara

पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने 19वीं सदी के एक गुरुद्वारे के पुनरुद्धार का काम अपने हाथ में ले लिया है जिसे नया रूप देने के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा.

खैबर
खैबर

By

Published : May 21, 2021, 9:19 PM IST

पेशावर : पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने 19वीं सदी के एक गुरुद्वारे के पुनरुद्धार का काम अपने हाथ में ले लिया है जिसे नया रूप देने के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

मनसेहरा जिले में स्थित इस गुरुद्वारे का निर्माण सिख शासक हरि सिंह नलवा के शासनकाल में हुआ था. वर्तमान में यह गुरुद्वारा बंद है और इसका इस्तेमाल एक अस्थायी पुस्तकालय के रूप में होता है.

प्रांतीय सरकार ने कहा कि गुरुद्वारे के पुनरुद्धार से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पूरी दुनिया से सिख श्रद्धालु यहां आएंगे.

इसे भी पढ़ें :पाकिस्तान और चीन के प्रधानमंत्रियों ने बातचीत की, द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का संकल्प लिया

पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुद्वारे की पुनरुद्धार योजना का स्वागत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details