तेहरान : संसद में राष्ट्रपति हसन रूहानी की कड़ी आलोचना के बीच ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खुमैनी ने कहा कि ईरानी सरकार को अपना कार्यकाल पूरा होने तक काम करना चाहिए.
खुमैनी ने विधायिका के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार को अपने कार्यकाल के अंत तक अपने कर्तव्यों को पूरा करना चाहिए.'
उन्होंने आगे कहा कि विधायी और कार्यकारी अधिकारियों को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए, जिससे देश को कोई नुकसान न हो.