दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

खुमैनी की इच्छा- विरोध के बावजूद अपना कार्यकाल पूरा करे रूहानी सरकार

ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खुमैनी ने कहा है कि ईरानी सरकार को विरोध के बावजूद अपना कार्यकाल पूरा होने तक काम करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार अपने कार्यकाल के अंत तक अपने कर्तव्यों को पूरा करेगी'.

khamenei-wants-full-tenure-govt-in-Iran
ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खुमैनी

By

Published : Jul 13, 2020, 12:55 PM IST

तेहरान : संसद में राष्ट्रपति हसन रूहानी की कड़ी आलोचना के बीच ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खुमैनी ने कहा कि ईरानी सरकार को अपना कार्यकाल पूरा होने तक काम करना चाहिए.

खुमैनी ने विधायिका के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार को अपने कार्यकाल के अंत तक अपने कर्तव्यों को पूरा करना चाहिए.'

उन्होंने आगे कहा कि विधायी और कार्यकारी अधिकारियों को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए, जिससे देश को कोई नुकसान न हो.

पढ़ें-इजराइली हमले में क्षतिग्रस्त परमाणु स्थल नया सेंट्रिफ्यूज केंद्र था : ईरान

बता दें की ईरानी संसद में नव निर्वाचित कट्टरपंथी सांसदों का वर्चस्व है, जिन्हें उदारवादी राष्ट्रपति हसन रूहानी का विरोधी माना जाता है.

ईरानी लोगों का रोजमर्रा का जीवन काफी मुश्किल हो गया है. रूहानी को हाल ही में बढ़ती मुद्रास्फीति, बढ़ती बेरोजगारी, मंदी से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान और अन्य आर्थिक मुद्दों के कारण काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details