दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान : खामेनई ने बनाया हिंदी ट्विटर अकांउट - आयतुल्लाह सय्यद अली खामेनई

ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह सय्यद अली खामेनई ने हिंदी में एक ट्विटर अकाउंट बनाया है.

आयतुल्लाह सय्यद अली खामेनई
आयतुल्लाह सय्यद अली खामेनई

By

Published : Aug 9, 2020, 9:06 PM IST

तेहरान : ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह सय्यद अली खामेनई ने हिंदी में एक ट्विटर अकाउंट बनाया है. इस अकाउंट का नाम भी हिंदी मे है और इससे हिंदी भाषा में ही ट्वीट किए जा रहे हैं.

इसके अलवा खामेनई ने फारसी, अरबी, उर्दू, फ्रेंच, स्पेनिश, रूसी और अंग्रेजी जैसी अन्य भाषाओं में भी अकाउंट बनाया है.

इस अकांउट से पहला ट्वीट 'अल्लाह के नाम से, जो अत्यन्त कृपाशील तथा दयावान है' किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details