दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस : वुहान में भारतीय छात्रों की चिंता भरी नजर, केरल में भी अलर्ट

चीन में नए कोरोनावायरस संक्रमण फैलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. चीन में बड़े स्तर पर भारतीय छात्र भी रहते हैं. वुहान शहर में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र हालात पर बेचैनी के साथ नजर रखे हुए हैं. वहीं, केरल में भी हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी किया है.

etvbharat
कोरोनावायरस

By

Published : Jan 23, 2020, 8:35 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 2:05 AM IST

वुहान/तिरुवनंतपुरम : चीन में सार्स सरीखे नये वायरस के प्रकोप का केंद्र बने वुहान शहर में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र हालात पर बेचैनी के साथ नजर रखे हुए हैं, जहां स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से शहर में और शहर के बाहर यात्रा नहीं करने को कहा है. वहीं, केरल के स्वास्थ्य विभाग ने चीन में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है.

प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में सभी चार हवाई अड्डों-तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, कोझिकोड और कन्नूर में निगरानी बढ़ा दी गयी है. मंत्री ने कहा है कि चीन से वापस आने वालों को जिला चिकित्सा अधिकारियों को सूचित करना चाहिए.

400 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती
चीन में करीब 1.15 करोड़ की आबादी वाला वुहान शहर खूबसूरत पार्कों और झीलों के लिए मशहूर है लेकिन रातोंरात संकट से घिर गया है, जहां वायरस के संक्रमण के चलते नौ लोगों की मौत हो गयी और 440 से ज्यादा लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

वुहान में रहते हैं 700 भारतीय छात्र
वुहान में 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता हुई थी. तब यह शहर भारत में सुर्खियों में रहा था. यहां करीब 700 भारतीय रहते हैं जिनमें अधिकतर छात्र हैं.

घर लौटे छात्र
इनमें से 500 से अधिक भारतीय छात्र चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे हैं, वहीं अन्य पीएचडी और भाषा संबंधी पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत हैं. भारतीय मेडिकल छात्रों के लिए चीन बड़ा केंद्र बन गया है और पिछले कुछ सालों में यह संख्या बढ़कर 23 हजार के आसपास पहुंच गयी है. अधिकतर भारतीय छात्र तो परीक्षाएं होने के बाद इस महीने के दूसरे सप्ताह में घर लौट गये हैं, लेकिन कुछ अब भी रुके हुए हैं.

चीन : कोरोनावायरस से मृतक संख्या बढ़कर हुई 17

वुहान में निगरानी उपाय शुरू
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयुक्त उप मंत्री ली बिन ने संवाददाताओं से कहा, 'वुहान नहीं जाइए. और जो वुहान में हैं, कृपया शहर छोड़कर नहीं जाएं.' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि वुहान से आने-जाने वाले लोगों पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन अधिकारियों ने ज्यादातर भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों की स्क्रीनिंग करने समेत निगरानी के उपाय शुरू कर दिये हैं.

चीन जाने वालों के लिए चेतावनी
भारत पहले ही चीन की यात्रा पर जाने वाले लोगों को चेतावनी जारी कर चुका है. छात्रों को शहर छोड़ने के बारे में फैसला करने के लिए भारतीय दूतावास के संदेश का इंतजार है.

Last Updated : Feb 18, 2020, 2:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details