वुहान/तिरुवनंतपुरम : चीन में सार्स सरीखे नये वायरस के प्रकोप का केंद्र बने वुहान शहर में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र हालात पर बेचैनी के साथ नजर रखे हुए हैं, जहां स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से शहर में और शहर के बाहर यात्रा नहीं करने को कहा है. वहीं, केरल के स्वास्थ्य विभाग ने चीन में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है.
प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में सभी चार हवाई अड्डों-तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, कोझिकोड और कन्नूर में निगरानी बढ़ा दी गयी है. मंत्री ने कहा है कि चीन से वापस आने वालों को जिला चिकित्सा अधिकारियों को सूचित करना चाहिए.
400 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती
चीन में करीब 1.15 करोड़ की आबादी वाला वुहान शहर खूबसूरत पार्कों और झीलों के लिए मशहूर है लेकिन रातोंरात संकट से घिर गया है, जहां वायरस के संक्रमण के चलते नौ लोगों की मौत हो गयी और 440 से ज्यादा लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
वुहान में रहते हैं 700 भारतीय छात्र
वुहान में 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता हुई थी. तब यह शहर भारत में सुर्खियों में रहा था. यहां करीब 700 भारतीय रहते हैं जिनमें अधिकतर छात्र हैं.