मोगादीशू : एक केन्याई विमान बारडेल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान ने चिकित्सा से जुड़ी वस्तुएं लेकर सोमालिया से उड़ान भरी थी. दुर्घटनाग्रस्त में विमान पर सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई.
सोमालिया के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही फरमाजो ने अपने केन्याई समकक्ष उहरूह केन्याट्टा से यह वादा किया है कि वह इस मामले की गहराई से जांच करवाएंगे. इस बीच एक सोमाली अधिकारी ने कहा कि किसी ने विमान को मार गिराया है.
केन्याई नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि एफ्रिकन एक्सप्रेस का यह विमान सोमवार को दोपहर में बारडेल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
दक्षिण-पश्चिम राज्य के क्षेत्रीय प्रशासन के अहमद इसाक ने बताया कि जमीन से विमान पर हमला किया गया था. यह विमान इथियोपिया की सेना के बेस पर उतरने वाला था. इसका संचालन अफ्रीकी यूनियन द्वारा किया जाता है.