दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कजाखिस्तान में है कोरोना वायरस से अधिक जानलेवा 'अज्ञात निमोनिया' - कजाखिस्तान में चीन के दूतावास

कजाखिस्तान में चीन के दूतावास ने वीचैट प्लेटफॉर्म पर एक बयान जारी करके कहा कि कजाखिस्तान में अज्ञात निमोनिया से इस वर्ष के शुरुआती छह माह में 1,772 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें अकेले 628 लोग जून माह में मारे गए हैं.' इसमें कहा गया है कि मरने वालों में चीनी नागरिक भी शामिल हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 10, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 7:57 PM IST

बीजिंग : चीन ने कजाखिस्तान में रहने वाले अपने नागरिकों को एक स्थानीय 'अज्ञात निमोनिया' के प्रति आगाह करते हुए कहा है कि यह कोरोना वायरस संक्रमण से कहीं अधिक जानलेवा है.

कजाखिस्तान में चीन के दूतावास ने वीचैट प्लेटफॉर्म पर एक बयान जारी करके कहा कि कजाखिस्तान में अज्ञात निमोनिया से इस वर्ष के शुरुआती छह माह में 1,772 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें अकेले 628 लोग जून माह में मारे गए हैं.' इसमें कहा गया है कि मरने वालों में चीनी नागरिक भी शामिल हैं.

सरकारी समाचारपत्र 'ग्लोबल टाइम्स' ने शुक्रवार को दूतावास के बयान के हवाले से कहा, 'कोविड-19 बीमारी की तुलना में इस बीमारी से बड़ी संख्या में मौत होने का खतरा है.'

दूतावास ने कहा, 'कजाखिस्तान के स्वास्थ्य विभाग समेत अनेक संगठन निमोनिया के इस वायरस के बारे में अध्ययन कर रहे हैं.'

इसमें कहीं इस बात का जिक्र नहीं है कि कहीं यह बीमारी कोविड-19से जुड़ी तो नहीं हैं. कुछ चीनी विशेषज्ञों का मानना है कि इस निमोनिया को चीन में फैलने से रोकने के लिए कदम उठाने की जरूरत है.

कजाखिस्तान की सीमा चीन के उत्तर पश्चिम शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र से लगती है.

दूतावास कजाखिस्तान में मौजूद अपने नागरिकों को वायरस को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाने के लिए जागरुक कर रहा है.

पढ़ें - सिंगापुर : कोरोना महामारी के बीच मतदान, मास्क पहन घरों से निकले लोग

रिपोर्ट में कजाखिस्तान के मीडिया में आई उस खबर का जिक्र किया गया है, जिसमें कजाखिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि निमोनिया से बीमार होने वाले लोगों की संख्या कोविड-19 से बीमार हुए लोगों की संख्या से दो या तीन गुना अधिक है.

Last Updated : Jul 10, 2020, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details