दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी रक्षा मंत्री के चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त हुए भारतीय मूल के काश पटेल - अमेरिकी रक्षा मंत्री के चीफ ऑफ स्टाफ

भारतीय-अमेरिकी काश पटेल को अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री क्रिस मिलर का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

भारतीय मूल के काश पटेल
भारतीय मूल के काश पटेल

By

Published : Nov 11, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 1:31 PM IST

वॉशिंगटन :भारतीय मूल के काश पटेल को अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री क्रिस मिलर का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है. पेंटागन ने यह जानकारी दी

राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा मार्क एस्पर को रक्षा मंत्री के पद से हटाने और राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र के निदेशक क्रिस मिलर को कार्यवाहक रक्षा मंत्री बनाने के एक दिन बाद पेंटागन ने यह नियुक्ति की है.

पेंटागन की ओर से मंगलवार को कहा गया कि मिलर ने सोमवार को नया पदभार ग्रहण किया.

अमेरिका के रक्षा प्रतिष्ठान पेंटागन ने मंगलवार को कहा कि वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में कार्यरत कश पटेल को कार्यवाहक (रक्षा) मंत्री मिलर का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा था कि रक्षा मंत्री मार्क एस्पर को टर्मिनेट कर दिया गया है. ट्रंप ने क्रिस्टोफर मिलर को अगला रक्षा मंत्री नियुक्त किया था. मिलर राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र के निदेशक थे.

पटेल, जेन स्टीवर्ट का स्थान लेंगे जो इस्तीफा दे चुके हैं. काश का पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है और वह इससे पहले हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी में काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- अमेरिका चुनाव : हार के बाद ट्रंप का पहला बड़ा कदम, रक्षा सचिव एस्पर बर्खास्त

पटेल (39) को जून 2019 में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के आतंकवाद रोधी निदेशालय में वरिष्ठ निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था, उनका जन्म न्यूयार्क में हुआ था लेकिन उनका मूल गुजरात में है. हालांकि पटेल के पिता युगांडा से थे और मां तंजानिया की थी.

Last Updated : Nov 11, 2020, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details